• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal khemmu birthday actor house was blown away by the blast

आतंकियों ने बम से उड़ा दिया था कुणाल खेमू का घर, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रखा था इंडस्ट्री में कदम

kunal khemmu birthday actor house was blown away by the blast - kunal khemmu birthday actor house was blown away by the blast
kunal khemmu birthday: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुणाल एक कश्मीरी पंडित हैं। उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था। जब कुणाल छोटे थे, उस वक्त आतंकियों ने उनका घर बम धमाके से उड़ा दिया था। कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी।

कुणाल खेमू पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के धारावाहिक 'गुल गुलशन गुलफाम' में नजर आए थे। महज 10 साल की उम्र में फिल्म 'सर' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। कुणाल को अजय देवगन स्टारर जख्म से घर-घर में पहचान मिल गई थी।
 
कुणाल ने सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, भाई, जुड़वां और दुश्मन आदि हिट फिल्मों में काम किया। बतौर हीरो कुणाल खेमू ने फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, गोलमाल 3, गो गोवा गॉन, लूटकेस और कंजूस मक्सीचूस जैसी फिल्मों में नजर आए।  
 
कुणाल खेमू ने साल 2015 में खुद से चार साल बड़ी सोहा अली खान संग शादी रचाई थी। हालांकि इस सोहा संग शादी करने के लिए कुणाल को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। दरअसल, सोहा और कुणाल के धर्म अलग-अलग थे, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार को मनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता भी है।
ये भी पढ़ें
Hamare Baarah के मेकर्स और स्टारकास्ट को मिल रही रेप और मर्डर की धमकियां, दर्ज कराई FIR