• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Disney Pulse Hotstar Animated Series The Legend of Hanuman 4 Trailer out
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (16:33 IST)

The Legend of Hanuman Seaseon 4 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

Disney Pulse Hotstar Animated Series The Legend of Hanuman 4 Trailer out - Disney Pulse Hotstar Animated Series The Legend of Hanuman 4 Trailer out
The Legend of Hanuman 4 Trailer: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सीजन 4 में हनुमान जी अपनी भूली-बिसरी शक्तियों को वापस याद करते हैं। साथ ही हनुमान और कुंभकर्ण के बीच जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिलेगी। 
 
मेकर्स ने 'द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'युद्ध के मैदान में जाग उठा है कुंभकरण, देखिए पवनपुत्र हनुमान की कहानी का अगला चरण।' 
 
वेब सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 जून से स्ट्रीम होगा। इस सीजन को ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग ने अपने क्रिएटिव टैलेंट से तैयार किया है। वहीं शरद केलकर ने रावण को आवाज दी है। 
 
ये भी पढ़ें
गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों पर बर्फ के नजारे का आनंद लेना है, तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं