मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan meet her ex boyfriend kushal tandon in flight video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (12:49 IST)

शादी के बाद फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड से टकराईं गौहर खान, कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत

शादी के बाद फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड से टकराईं गौहर खान, कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत - gauahar khan meet her ex boyfriend kushal tandon in flight video viral
एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। गौहर और जैद की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शादी के तुरंत बाद ही गौहर खान भी अपने काम पर वापस लौटते हुए नजर आईं।

 
गौहर खान एयरपोर्ट पर भी नजर आईं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। वह शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने जैद पहुंचे थे। लेकिन जब गौहर फ्लाइट के अंदर पहुंचीं तो वहां उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हुई।
 
जिस फ्लाइट से गौहर खान शूटिंग के लिए लखनऊ जा रही थीं उसी से कुशाल टंडन भी अपने होम टाउन में एक शूट के लिए जा रहे थे। दोनों का साथ में वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कुशाल और गौहर बराबर वाली सीट पर ही बैठे हुए हैं। और दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो में कुशाल कहते हैं, दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं अपने होम टाउन में एक शूट के लिए जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी हैं। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उनका पीछा नहीं कर रहा था। शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान खाला। हाय किस्मत।'
 
गौहर खान और कुशाल टंडन के इस वीडियो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस 7 में एक साथ नजर आए थे। बिग बॉस से ही गौहर और कुशाल ने एक-दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया था। दोनों साथ में एक गाने में भी दिखाई दिए थे।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में होगा हुमा कुरैशी का आइटम नंबर!