• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu becomes rashmi rocket on the track shared photo
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (10:51 IST)

'रश्‍मि रॉकेट' के सेट से तापसी पन्नू ने शेयर की जबरदस्त तस्वीर, लिखा- पैर चलाने से लेकर पैर हिलाने तक...

Taapsee Pannu
पिंक, थप्पड़ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं।

हाल ही में तापसी पन्नू ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तापसी रेस को जीतती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'फिनिश मार्क के माध्यम से आधा रास्ता। पैर चलाने से लेकर पैर हिलाने तक।'
 
बता दें कि फिल्म में तापसी एक एक एथलेट के किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में वह रात दिन इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। 
 
वहीं कुछ दिन पहले तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म की एक शेड्यूल को पूरा कर लिया है। बीते दिनों तापसी 'रश्मि रॉकेट' की पूरी टीम के साथ रांची में शूट कर रही थीं।
 
बता दें कि 'रश्मि रॉकेट' एक गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेजी से दौड़ने के वरदान से नवाजा है। वह एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और इसीलिए गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें तापसी, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेनयुली शामिल हैं। फिल्म को आकाश खुराना ने अभिनीत किया है और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडडिया द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना के हाथ लगा एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट, अमिताभ बच्चन के साथ आएंगी नजर!