बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan planning to release radhe on eid 2021
Written By
Last Updated : रविवार, 27 दिसंबर 2020 (16:46 IST)

'राधे' की रिलीज को लेकर सलमान खान बोले- अभी परिस्थिति सही नहीं...

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं सलमान के फैंस उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना काल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

 
अब सलमान खान ने कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर रिलीज हो सकती है। 
 
सलमान खान ने राधे की रिलीज की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं तय हुई है। उन्होंने कहा, राधे को जब रिलीज होना होगा, हो जाएगी। अभी परिस्थिति सही नहीं है, जब लोग सिनेमाघरों में जाने लगेंगे और जब उनके पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे।
 
हमने पिछले साल ईद पर रिलीज को लेकर वादा किया था और इस ईद के बारे में भी जल्द ही वादा करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करेंगे या फिर यह तब रिलीज होगी जब इसे रिलीज होना होगा। उन्होंने कहा कि राधे दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।
 
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से सलमान खान ने इस बार मीडिया के साथ पनवेल फार्महाउस पर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने पनवेल फार्महाउस के बाहर पैपराजी और जर्नलिस्ट के साथ केक काटा। कोरोनावायरस के चलते सलमान इस साल अपना बर्थडे शांति से परिवार और खास दोस्तों के साथ मनाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
सिनेमा जगत के वे सितारे जिन्होंने 2020 में इस दुनिया को कहा अलविदा