शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez and raveena tandon celebrated salman khan birthday along with bigg boss 14 contestants
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (10:30 IST)

'बिग बॉस 14' के घर में मना सलमान खान का जन्मदिन, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने की शिरकत

'बिग बॉस 14' के घर में मना सलमान खान का जन्मदिन, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने की शिरकत - jacqueline fernandez and raveena tandon celebrated salman khan birthday along with bigg boss 14 contestants
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिने अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बिग बॉस 14 के घर में भी सलमान खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर सबसे पहले शो में रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने शिरकत की।

 
रवीना और जैकलीन ने सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की इसके बाद रवीना टंडन और जैकलीन बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ सलमान खान का जन्मदिन मनाते हैंl वहीं बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट सलमान खान के गानों पर शानदार डांस कर उन्हें ट्रिब्यूट भी देते हैंl 
 
रवीना टंडन ने इस दौरान कहा कि सलमान खान का जन्मदिन किसी नेशनल सेलिब्रेशन से कम नहीं। इस खास मौके पर रवीना और जैकलीन ने एक छोटा सा टास्क खेला जिसमें ये बताना था कि सलमान के बारे में रवीना और जैकलीन में से कौन ज्यादा जानता है।
 
सलमान खान की तरफ से सभी कंटेस्टेंट को पार्टी भी मिली। घर के अंदर तीन केक आए। इस पार्टी के पीछे एक राज भी था। दरअसल घर के अंदर तीन केक गए थे। इसमें से किसी एक में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम लिखा था। लेकिन तीनों केक में से किसी में भी एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम नहीं था। मतलब की घर के तीनों नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट बच गए।
 
ये भी पढ़ें
'रश्‍मि रॉकेट' के सेट से तापसी पन्नू ने शेयर की जबरदस्त तस्वीर, लिखा- पैर चलाने से लेकर पैर हिलाने तक...