रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandana will feature with amitabh bachchan in vikas bahl next movie
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (11:46 IST)

रश्मिका मंदाना के हाथ लगा एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट, अमिताभ बच्चन के साथ आएंगी नजर!

Rashmika Mandana
साउथ स्टार रश्मिका मंदाना साल 2020 की नेशनल क्रश बन चुकी हैं। वहीं 24 साल की उम्र में रश्मिका बड़े-बड़े सितारों के साथ काम करने जा रही हैं। तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों के बाद रश्मिका की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नजर आएंगी।

 
अब रश्मिका के हाथ एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया है। वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। रश्‍मिका बिग बी के साथ विकास बहल की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे विकास बहल निर्देशित करने वाले हैं। 
 
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका लीड रोल में नजर आएंगे। खबरों के अनुसार फिल्म में नीना गुप्ता भी दिखेंगी। यह फिल्म एक पिता और बेटी पर आधारित होगी। फिल्म का टाइटल शुरूआत में डेडली रखा गया है। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा। फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होगी। 
 
रश्मिका ने 2016 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वह डियर कॉमरेड, देवदास गीता गोविंदम सहित कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन, यह कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट!