बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय-करीना की फिल्म 'गुड न्यूज़' का चौथा दिन?
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ खासी पसंद की जा रही है। फिल्म का सबसे बढ़िया बिज़नेस ए क्लास सेंटर और मल्टीप्लेक्सेस में है।
बी क्लास सेंटर पर फिल्म ठीक-ठाक है जबकि सी क्लास सेंटर पर फिल्म का प्रदर्शन कमजोर है। यह फिल्म बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है। उन दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है और इससे फिल्म का उद्देश्य पूरा हो गया है।
वीकेंड पर फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। तीन दिनों में 64.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस समय छुट्टी वाला माहौल है। लोग मौज-मस्ती के मूड में हैं और उसको देखते हुए यह कलेक्शन अच्छे हैं।
किसी भी फिल्म के लिए सोमवार का कलेक्शन या बिज़नेस महत्वूपर्ण होता है और उसी के आधार पर तय होता है कि फिल्म कितना दूर तक जाएगी।
सोमवार को गुड न्यूज़ ने 13.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 78.40 करोड़ हो गया है। इससे उम्मीद बंधी है कि गुड न्यूज़ सप्ताह खत्म होने तक 100 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी।