बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan asks sushmita sen when she is going to marry rohman shawl here is actress answer
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (17:27 IST)

जब फैन ने सुष्मिता सेन से पूछा- रोहमन शॉल से कब कर रही हैं शादी?, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

जब फैन ने सुष्मिता सेन से पूछा- रोहमन शॉल से कब कर रही हैं शादी?, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब - fan asks sushmita sen when she is going to marry rohman shawl here is actress answer
कोरोना काल में भले ही लाइव इवेंट्स नहीं हो रहे हो लेकिन सेलेब्स ने अपने फैंस से मुलाकात करने का जरिया ढूंढ निकाला है। सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और दिल खोलकर अपने फैंस से बातें कर रहे हैं और उनके सवालों की जवाब दे रहे हैं।

 
ऐसा ही एक लाइव सेशन हाल ही में पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने किया, जिसमें उनके साथ उनके 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी थे। इस सेशन में एक फॉलोअर ने उनसे उनकी शादी को लेकर ही सवाल पूछ डाला। फैन ने सुष्मिता से पूछा कि आखिर वो रोहमन से शादी कब कर रही हैं?
 
इस सवाल को पढ़कर सुष्मिता शरमा गईं और जब उन्हें इसका जवाब नहीं सूझा तो उन्होंने इसे रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया। सुष्मिता ने रोहमन से कहा, 'बताओ हम कब शादी कर रहे हैं?
 
Photo : Instagram
इस सवाल के जवाब में रोहमन ने भी बात को गोल गोल घुमा दिया और बोले- पूछ के बताते हैं। इसके बाद दोनों ने कहा कि जब वह इस मामले में कोई फैसला लेंगे तो सभी को बताएंगे। 
 
बता दें कि सुष्मिता और रोहमन पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहमन अक्सर सुष्मिता और उनकी बेटियां रेनी और अलीसा के साथ घूमते, पार्टी करते और फैमिली फंक्शन में दिख जाते हैं। सुष्मिता, रोहमन से 15 साल बड़ी है, लेकिन फिर भी दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है।
 
ये भी पढ़ें
शादी के दो महीने बाद हनीमून मनाने गए राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, तस्वीर वायरल