मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rana daggubati and miheeka bajaj share honeymoon photo
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (18:01 IST)

शादी के दो महीने बाद हनीमून मनाने गए राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, तस्वीर वायरल

Rana Daggubati
बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती ने इसी साल अगस्त महीने में मिहिका बजाज के साथ शादी की है। दोनों की शादी काफी लाइम लाइट में रही थी। शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। अब शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों पहली बार घूमने के लिए निकले हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
 
राणा-मिहिका की हनीमून तस्वीर धूम मचा रही है। तस्वीरे देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों किसी बीच पर वैकेशन पर गए हैं। इस तस्वीर में मिहिका मोनोकिनी में दिख रही हैं तो वहीं राणा सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही ये नहीं रिवील किया है कि वो कहां घूमने निकले हैं। 
 
इस तस्वीर को राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ कैप्शन में मिहिका ने लिखा, 'सिर्फ राणा दग्गुबाती की वजह से।
बता दें कि राणा और मिहिका ने इसी साल मई महीने में सगाई कर ली थी और इसके बाद बीते अगस्त को इनकी शादी भी हो गई है। इस शादी का आयोजन काफी शानदार था लेकिन बेहद कम ही लोगों थे। दोनों की शादी और सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी 50 रोचक जानकारियां