• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. esha deol welcome baby girl miraya takhtani
Written By

ईशा देओल बनीं दूसरी बार मां, बेटी का रखा यह प्यारा सा नाम

ईशा देओल बनीं दूसरी बार मां, बेटी का रखा यह प्यारा सा नाम - esha deol welcome baby girl miraya takhtani
Photo : Instagram
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं। उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने 10 जून को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ईशा ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस से शेयर की। 
 
Photo : Instagram
ईशा ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर कर बेटी के नाम का भी खुलसा किया। उन्होंने बेटी का नाम मियारा तख्तानी रखा है। ईशा ने तस्‍वीर पोस्‍ट कर कैप्‍शन में लिखा- 'सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्यार और दुआओं के लिए।' 
Photo : Instagram
ईशा ने साल 2017 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या रखा था। वहीं, ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी।
Photo : Instagram
इसी साल जनवरी में ईशा ने बेहद स्पेशल तरीके से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बेटी राध्या की सोफे पर बैठी हुई एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- मेरा प्रमोशन हो रहा है। मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं।
Photo : Instagram
ईशा दूसरी बार मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। अक्सर ईशा सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती रहती थीं। ईशा देओल ने एक्टिंग को अलविदा कहते हुए साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी।
ये भी पढ़ें
ये कैसी दाल बनाई है? : पति और पत्नी का यह जोक पढ़कर मजा आएगा आपको