ईशा देओल बनीं दूसरी बार मां, बेटी का रखा यह प्यारा सा नाम
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं। उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने 10 जून को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ईशा ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस से शेयर की।
ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर बेटी के नाम का भी खुलसा किया। उन्होंने बेटी का नाम मियारा तख्तानी रखा है। ईशा ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्यार और दुआओं के लिए।'
ईशा ने साल 2017 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या रखा था। वहीं, ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी।
इसी साल जनवरी में ईशा ने बेहद स्पेशल तरीके से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बेटी राध्या की सोफे पर बैठी हुई एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- मेरा प्रमोशन हो रहा है। मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं।
ईशा दूसरी बार मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। अक्सर ईशा सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती रहती थीं। ईशा देओल ने एक्टिंग को अलविदा कहते हुए साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी।