1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ed summons rakul preet rana daggubati ravi teja and 10 tollywood celebrities in drugs case
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (11:17 IST)

ड्रग्स केस में फंसे कई साउथ सेलेब्स, ईडी ने पूछताछ के लिए किया तलब

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स केस में ईडी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ की थी। वहीं इस मामले में कुछ सेलेब्स को जेल तक जाना पड़ा है। वहीं अब टॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स एक ड्रग्स केस की चपेट में आ गए है। 

 
खबरों के अनुसार ईडी ने साउथ इंडस्ट्री के करीब 10 सेलेब्स को तलब किया है। इन्हें अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह ड्रग्स केस 4 साल पुराना है। ड्रग्स तस्करी और सेवन का केस तेलंगाना आबकारी एवं निषेध विभाग द्वारा रजिस्टर किया गया था।
 
इस केस में रकुल प्रीत सिंह, राणा दाग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर और निर्देशक पुरी जगन्नाथ जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है। रकुल प्रीत सिंह से 6 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है। वहीं, राणा को 8 सिंतबर, रवि तेजा को 9 सितंबर और जगन्नाथ पुरी को 31 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
 
बताया जा रहा है कि जब यह मामला सामने आया था तब करीब आठ लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स की तस्करी करने वाले लोग शामिल थे। इनमें से ज्यादातर निचले स्तर के ड्रग्स तस्कर थे। जांच में इन नामी सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं।
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : जीशान खान को हाथापाई करना पड़ा महंगा, शो से हुए बाहर