गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra reveals his fitness mantra on the kapil sharma show
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (18:12 IST)

द कपिल शर्मा शो : धर्मेंद्र ने बताया अपनी फिटनेस का राज, बोले- मैं हर दिन 25 किलोमीटर...

द कपिल शर्मा शो : धर्मेंद्र ने बताया अपनी फिटनेस का राज, बोले- मैं हर दिन 25 किलोमीटर... - dharmendra reveals his fitness mantra on the kapil sharma show
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड के एपिसोड में बॉलीवुड के मेगास्टार्स - एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। ये दोनों एक्टर्स, कपिल और शो के सभी कलाकारों के साथ मजेदार चर्चा करेंगे और सभी का खूब मनोरंजन करेंगे। 

 
इतना ही नहीं, दर्शकों को इन लेजेंडरी अभिनेताओं के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के कुछ मजेदार और दिलचस्प किस्से जानने का मौका भी मिलेगा। एक पिक्चर सेगमेंट के दौरान कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के पुराने दिनों की कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिसमें उनका तगड़ा शरीर और सधी हुई कद काठी साफ नजर आ रही थी। 
 
इसे देखते हुए अर्चना पूरन सिंह ने धर्मेंद्र से पूछा कि आज के एक्टर्स के पास तो खास तरह का शरीर और वेस्टलाइन बनाने के लिए कई तरह की ट्रेनिंग टेक्निक्स मौजूद हैं, लेकिन उनके इस शानदार शरीर का क्या राज था? इस पर धर्मेंद्र ने कहा, जब मैं छोटा था, तो हमारे यहां हैंडपंप नहीं होते थे, इसलिए हम कुएं से पानी खींचते थे और वक्त के साथ मैं बहुत सारी बाल्टियां उठाने का आदी हो गया।
 
उन्होंने आगे कहा, मैंने बहुत कबड्डी भी खेली। मेरी जांघें वाकई बहुत दमदार हैं, क्योंकि मैं हर दिन 25 किलोमीटर पैडल मारता था, जिससे मुझे फिल्म धरम वीर में मदद मिली।
 
आगे बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, धर्मेंद्र साहब जैसा फिट कोई नहीं है। लोग उन्हें मानते हैं क्योंकि उन्होंने खुले बदन के शॉट्स की परंपरा की शुरुआत की थी।
 
धर्मेंद्र खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें ऐसी जिंदगी मिली, क्योंकि इसने कई लोगों को अनमोल सीख दी। उन्होंने कहा, मैंने जिस तरह से बचपन में अपनी जिंदगी जी, एक छोटे से शहर के मध्यमवर्गीय परिवार से इस पेशे में आया और फिर कई फिल्म प्रोड्यूसर्स द्वारा रिजेक्ट किया गया, वो ऐसे दिन थे, जब मैं अपने इरादों और अपनी काबिलियत में पक्का था और इसका नतीजा यह हुआ कि मैं आज आप लोगों के सामने हूं।
 
ये भी पढ़ें
जानू मैं लेट हो जाऊंगी : चंट पत्नी का शरारती जोक