1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. afghani actress malisha heena khan loses 4 family members in kabul
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (18:02 IST)

अफगानिस्तान में मारे गए अफगानी एक्ट्रेस मलीशा हिना खान के 4 रिश्तेदार, बोलीं- भाग्यशाली हूं जो भारत में हूं

Photo - Twitter
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालत हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। तालिबानी आतंकी खुलेआम लोगों को मार रहे हैं। अफगानिस्तान से कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। पाकिस्तानी-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलीशा हीना खान ने भी काबुल में हुई हिंसा में अपने परिवार के 4 सदस्यों को खो दिया है।

 
मलीशा पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुद को खुशनसीब बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके चाचा, भतीजे और दो चचेरे भाई लड़ाई में मारे गए। मलीशा के परिवार के 5-6 सदस्य अब भी अफगानिस्तान में हैं।
 
मलीशा ने ट्वीट कर लिखा, अफगानिस्तान से एक दुखद खबर आ रही है। मेरे परिवार ने मेरे चाचा और दो चचेरे भाई सहित 4 सदस्यों को खो दिया, जिन्होंने परिवहन मंत्रालय में अफगान सरकार के लिए काम किया था। वे सभी मारे गए, वे जिस कार में थे, वह तालिबान की भारी गोलाबारी की चपेट में आ गई और उसमें विस्फोट हो गया। हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो भारत में रहते हैं। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी।
 
बता दें कि मलिशा हीना खान उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा को सपोर्ट करने के लिए बेहद बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मलिशा हिना खान बुरी तरह ट्रोल होने लगी थीं।
 
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो : धर्मेंद्र ने बताया अपनी फिटनेस का राज, बोले- मैं हर दिन 25 किलोमीटर...