बिग बॉस ओटीटी : जीशान खान को हाथापाई करना पड़ा महंगा, शो से हुए बाहर
'बिग बॉस ओटीटी' के घर में हर दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। बुधवार का दिन काफी शॉकिंग रहा। बिग बॉस ने जीशान खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, एक टास्क के दौरान जीशान की प्रतीक सहजपाल संग हाथापाई हो गई, जिसके बाद बिग बॉस ने यह फैसला किया।
इस हाथापाई में जीशान खान को भी चोटें आई हैं। घर से बाहर आते ही जीशान खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके चोट के निशान दिखाए हैं। इन तस्वीरों में जीशान के सीने और हाथ पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
वहीं बिग बॉस के घर के अंदर के कुछ वीडियो भी सामने आए है। इन वीडियो में जीशान शर्टलेस होकर गुस्से में निशांत के हाथों से झंडा खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रतीक और निशांत जीशान को ऐसा करने से रोकते हैं। जीशान प्रतीक को धक्का भी मारते हैं।
बिग बॉस के जीशान को बाहर करने के फैसले से कंटेस्टेंट को जोरदार झटका लगा है। बता दें कि बिग बॉस के घर में फिजिकल वायलेंस की इजाजत नहीं हैं। पिछले सीजन में भी विकास गुप्ता ने जब अर्शी खान को पूल में धक्का मारकर गिरा दिया था, तो उन्हें बाहर कर दिया गया था।