बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dream Girl Actor Solanki Diwakar sells fruit to earn a living
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (11:57 IST)

लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुआ ड्रीमगर्ल का कलाकार बेच रहा है फल

लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुआ ड्रीमगर्ल का कलाकार बेच रहा है फल | Dream Girl Actor Solanki Diwakar sells fruit to earn a living
सोलंकी दिवाकर ने ड्रीमगर्ल और सोनचिड़िया जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है, लेकिन इन दिनों बॉलीवुड से दूर वे फल बेच कर अपना और परिवार का पेट पाल रहे हैं। 
 
लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री ठप्प हो गई है। स्टूडियो और सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है और ऐसे में उन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है जो रोजाना पैसा लेकर काम करते थे। छोटे-मोटे कलाकारों के भी बुरे दिन चल रहे हैं। 
 
दिवाकर भी उनमें से एक हैं। उन्हें लॉकडाउन के कारण दिल्ली में अपने परिवार की देखभाल के लिए फल बेचना पड़ रहा है। 
 
35 वर्षीय दिवाकर दिल्ली स्थित ओखला मंडी से फल लेकर बेचते हैं। उन्हें कोरोना वायरस की चिंता है, लेकिन  कहते हैं कि यदि वायरस से नहीं मरे तो भूख से मर जाएंगे, इसलिए जोखिम उठाकर वे यह काम कर रहे हैं। 
 
दिवाकर के मुताबिक स्थिति सामान्य होते ही वे फिर से फिल्मों में काम शुरू करेंगे। ऋषि कपूर के साथ उनकी एक फिल्म शुरू होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई और अब ऋषि ही इस दुनिया में नहीं रहे तो यह फिल्म शायद ही बने। 
ये भी पढ़ें
शोएब इब्राहिम से यूजर ने पूछा पत्नी दीपिका का धर्म, एक्टर ने दिया यह जवाब