हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' कंटेस्टेंट रह चुकी डॉली बिंद्रा ने प्याज की कीमतों को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में डॉली बिंद्रा ने प्याज को महंगा बताते हुए इसका भाव भी बताया। डॉली बिंद्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#onions #OnionPrice #expensive #rs90 nabeh rupiyah kilo pyaz ka bhau #piyaz #PicOfTheDay #ThursdayThoughts pic.twitter.com/2InlJBAk8O
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 28, 2019
अपने ट्वीट में डॉली ने लिखा, 'प्याज, प्याज की कीमतें, महंगी, 90 रुपया का एक किलो, प्याज का भाव।'
आम जनता को उम्मीद थी कि सरकार विदेशों से प्याज मंगवा रही हैं, आते ही दाम कम हो जाएंगे। लेकिन अब वह उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है। कारोबारियों के अनुसार 15 दिसंबर तक प्याज कीमतों में राहत के आसार नहीं है।