गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disney plus hotstar host special screening of commander karan saxena for mumbai police
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (17:08 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने किया मुंबई पुलिस के लिए कमांडर करण सक्सेना की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन

disney plus hotstar host special screening of commander karan saxena for mumbai police - disney plus hotstar host special screening of commander karan saxena for mumbai police
Commander Karan Saxena: एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस सीरीज कीविशेष स्‍क्रीनिंग के दौरान मुंबई पुलिस बल के विशिष्‍ट सदस्‍य, 'कमांडर करण सक्‍सेना' की टीम उपस्थित रही। इस सीरीज के निर्देशक जतिन वागले हैं और इसे कीलाइट प्रोडक्‍शंस ने बनाया है। 
 
यह सीरीज जाने-माने लेखक अमित खान द्वारा रचित एक किरदार पर आधारित है। गुरमीत चौधरी, इकबाल खान और हृता दुरगुले की मुख्‍य भूमिकाओं से सजी इस सीरीज में एक निडर रॉ एजेंट देश को बचाने के मिशन पर है। इस सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई, 2024 को होगा और यह डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार के मोबाइल ऐप पर मुफ्त में उपलब्‍ध होगी। 
 
महाराष्‍ट्र पुलिस की फोर्स वन के उपायुक्‍त डॉ. दिनेश बारी ने सीरीज देखकर कहा, 'कमांडर करण सक्‍सेना' को देखना मनोरंजक था। अपने देश के सुरक्षा बलों को सकारात्‍मक रोशनी में देखना बहुत अच्‍छा लगता है। गुरमीत ने यह भूमिका पूरे निश्‍चय के साथ निभाई है। इस भूमिका में ढलने के लिए वह जिस शारीरिक प्रशिक्षण से गुजरे हैं, उससे एक झलक मिलती है कि यहाँ तक पहुंचने के लिये हम अधिकारी कैसा प्रशिक्षण लेते हैं। 
 
मुंबई पुलिस के सहायक आयुक्‍त सुनील जैन ने कहा, एक पुलिस अधिकारी होने के नाते कमांडर करण सक्‍सेना को देखना जानकारियों से भरा अनुभव रहा। यह सीरीज दिखाती है कि सुरक्षा बलों में जाने के लिए कैसा साहस और सादगी चाहिए। विभिन्‍न चुनौतियों से गुजरते हुए करण की दृढ़ता को देखना महत्‍वपूर्ण था। अपने रोमांचक पलों और दिलचस्‍प कहानी के साथ डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार की ‘कमांडर करण सक्‍सेना’ हर उस व्‍यक्ति को देखनी चाहिए, जो सुरक्षा बलों में रहकर जीवन बिताना चाहता है।
 
कमांडर करण सक्‍सेना की भूमिका निभा रहे गुरमीत चौधरी ने कहा, मैं उस एहसास को बयां नहीं कर सकता, जो मुझे स्‍क्रीनिंग में पुलिस के प्रतिष्ठित अधिकारियों द्वारा ‘कमांडर करण सक्‍सेना’ को देखे जाने के वक्‍त मिला। मैं उनका बहुत आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे स्‍क्रीन पर देखने के लिये अपना कीमती वक्‍त निकाला। मैंने स्‍क्रीन पर उनकी हिम्‍मत और सादगी दिखाने के लिये अपनी सबसे अच्‍छी कोशिश की है। और यह मौका मिलने के लिये मैं बेहद शुक्रगुजार हूं।
ये भी पढ़ें
सुजॉय घोष ने जमकर की कल्कि 2898 एडी की तारीफ, बोले- क्या राइड थी...