शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tv show Anupamaa new promo released a new twist in the life of Anupama and Anuj
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (16:00 IST)

शो अनुपमा का नया रोमांचक प्रोमो हुआ रिलीज, अनुपमा और अनुज की जिंदगी में आया नया मोड़

Star Plus Shows
Anupamaa Promo: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' ने जबरदस्त सफलता हासिल की है और दर्शकों से उसका लगातार प्रशंसा और सराहना हासिल करना जारी है। यह कहने बनता है कि अनुपमा का किरदार दर्शकों के दिल जीत रहा है और उसकी मजेदार कहानी टीआरपी चार्ट पर राज कर रही है। 
 
अनुपमा और अनुज के जीवन में आने वाले नए मोड़ और ड्रामे के साथ, यह शो दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखता है। हाल ही में शो के मेकर्स ने अनुपमा के लिए एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में अनुपमा और अनुज के जीवन में होने वाली घटनाओं पर रोशनी डाली गई है। 
 
प्रोमो में अनुज और अनुपमा के भावनात्मक संघर्षों को दिखाया गया है। प्रोमो में अनुज के नए और बदले हुए रूप को दिखाया गया है, साथ ही उम्र के इस पढ़ाव पर उसके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी रोशनी डाली गई है। 
 
दूसरी तरफ अनुपमा, जिसने अपनी खुद की मुश्किलों का सामना किया है, वह अब अपने परिवार से दूर एक शेल्टर होम में स्वतंत्र रूप से रहती है। हालांकि अनुपमा प्रियजनों को मिलवाने वाली एक कड़ी है, लेकिन क्या वह अपना प्यार पा सकेगी? क्या ये दिल फिर से मिलेंगे? फैंस बेसब्री से MaAn के फिर से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
 
'अनुपमा' एक हिंदी भाषा की टेलीविजन ड्रामा सीरीज़ है जो स्टारप्लस पर आती है। इसे राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर, लेंगे इतनी फीस!