• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani wearing revealing saree and deep neck blouse hot photos goes viral
Last Updated : सोमवार, 15 जुलाई 2024 (15:32 IST)

येलो साड़ी-डीपनेक ब्लाउज पहन अनंत अंबानी की शादी में पहुंचीं दिशा पाटनी, हॉट तस्वीरों से हिलाया इंटरनेट

disha patani wearing revealing saree and deep neck blouse hot photos goes viral - disha patani wearing revealing saree and deep neck blouse hot photos goes viral
Disha Patani hot photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने हॉट एंड ग्लैमरस अवतार से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में दिशा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
तस्वीरों में दिशा पाटनी येलो कलर की नेट की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का छोटा सा ब्लाउज पहना हुआ है।
 
दिशा पाटनी का यह डीपनेक ब्लाउज उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा रहा है। दिशा ने ग्लॉसी मेकअप, खुले कर्ली बालों और पैर में हाईहिल्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
तस्वीरों में दिशा पाटनी किलर अंदाज में एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं। दिशा अपना क्लीवेज और कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही है। 
 
ट्रेडिशनल आउटफिट में दिशा पाटनी का यह बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहान है कि अब उन्हें अपना ड्रेसिंग सेंस बदलने की जरूरत हैं। 
ये भी पढ़ें
सिल्वर कैप गाउन में जाह्नवी कपूर का सिजलिंग अंदाज, तस्वीरें वायरल