गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu vikrant massey starrer phir aayi hasseen dillruba will release on august 9 on netflix
Last Modified: सोमवार, 15 जुलाई 2024 (13:30 IST)

इश्क का पाठ पढ़ाने फिर आ रहीं तापसी पन्नू, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिर आई हसीन दिलरुबा

taapsee pannu vikrant massey starrer phir aayi hasseen dillruba will release on august 9 on netflix - taapsee pannu vikrant massey starrer phir aayi hasseen dillruba will release on august 9 on netflix
Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date: साल 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को काफी पसंद किया गया था। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी। इस फिल्म के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म  फिल्म 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। 
 
वीडियो में फिल्म के सभी कलाकारों के पोस्टर नजर आ रहे हैं। तापसी के पोस्टर पर लिखा है, 9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून। विक्रांत के पोस्टर पर लिखा है, 9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ। वहीं सनी के पोस्टर पर लिखा है, 9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे। वीडियो के आखिरी में लिखा है, सबको इश्क का पाठ पठाने फिर आई हसीन दिलरुबा।
 
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, '9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम।' फिल्म हसीन दिलरुबा में सनी कौशल और जिमी शे‍रगिल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। 
 
बता दें कि 'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में में से एक थी। फिल्म में रानी और ऋषभ, नील की हत्या कर देते हैं और इसे ऋषभ की लाश साबित कर देते हैं। फिल्म एक रोमांचक मोड़ पर खत्म होती है, जहां पता लगता है कि ऋषभ जिंदा होता है। अब इसके अगले भाग में कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। 
ये भी पढ़ें
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, बोले- पंजाब के लड़के ने कमाल कर दिया