गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor looking hot in shimmery silver cape gown photo goes viral

सिल्वर कैप गाउन में जाह्नवी कपूर का सिजलिंग अंदाज, तस्वीरें वायरल

janhvi kapoor looking hot in shimmery silver cape gown photo goes viral - janhvi kapoor looking hot in shimmery silver cape gown photo goes viral
Janhvi Kapoor hot photo: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में जाह्नवी कपूर ने अपने ड्रेसिंग सेंस से खूब लाइमलाइट बटोरी। शादी के हर फंक्शन में जाह्नवी कपूर का अलग अंदाज देखने को मिला। अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में जाह्नवी सिल्वर ड्रेस में अपना जलवा बिखेरती हुईं नजर आईं। 
 
जाह्नवी कपूर ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह शिमरी सिल्वर केप गाउन पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस ड्रेस के साथ पीछे गोल्डन कलर का केप लगा हुआ है। 
 
जाह्नवी की ड्रेस पर हैवी कढ़ाई का वर्क है। इस हॉफ शोल्डर ड्रेस में जाह्नवी अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
 
जाह्नवी ने ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों और कानों में डायमंड के झूमके पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
तस्वीरों में जाह्नवी कपूर एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'एक दिन सोना, एक दिन हीरा।'
 
जाह्नवी का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ को बंद कमरे में KISS कर रहे थे गुलशन ग्रोवर तभी पहुंच गए अमिताभ बच्चन