गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dipika kakar become businesswoman actress announces launch of her own clothing line
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (14:57 IST)

दीपिका कक्कड़ बनीं बिजनेसवुमन, लॉन्च किया अपना क्लोदिंग ब्रांड

dipika kakar become businesswoman actress announces launch of her own clothing line - dipika kakar become businesswoman actress announces launch of her own clothing line
Dipika Kakar started business: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी समय से पर्दे से दूर हैं। शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद से दीपिका ने मनोरंजन जगत से दूरी बनाए रखी है। बीते साल जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद अब दीपिका वापस काम पर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
 
दीपिका कक्कड़ अब एक बिजनेसवुमन बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस का शुरू से एक सपना रहा है कि खुद को एक बिजनेसवुमन बनते देखे। अब दीपिका ने अपना ये सपना पूरा कर लिया है। दीपिका कक्कड़ जल्द ही अपनी क्लोदिंग लाइन लॉन्च करने जा रही हैं।
 
दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि वह फैशन में कदम रखने जा रही हैं और अपनी क्लोथिंग लाइन लॉन्च करेंगी, जो महिलाओं के आउटफिट्स पर केंद्रित होगी। वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। क्लोथिंग लाइन का स्टॉक सीमित होगा और यह ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
 
दीपिका ने कहा, मैं पिछले डेढ़ दो साल से इसे लेकर प्लानिंग कर रही थी। लेकिन रुहान को समय देना था तो ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई। पर अब मेरा ये सपना पूरा हो चुका है। मेरा ब्रांड ऑनलाइन है। अल्लाह ने चाहा तो मैं जल्द ही स्टोर भी खोलूंगी। 
 
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया थश। वह कई हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। दीपिका ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम संग शादी रचाई थी। कपल ने 2023 में अपने पहले बच्चे रुहान का स्वागत किया था। 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की एनिमल पर कंगना रनौट ने साधा निशाना, बोलीं- ड्रग्स लेकर मस्त हैं...