गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chiyaan vikram starrer film Thangalaan Box Office Collection
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (12:47 IST)

तंगलान ने साउथ सिनेमा में मचाया तहलका, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 100 करोड़ के करीब

chiyaan vikram starrer film Thangalaan Box Office Collection - chiyaan vikram starrer film Thangalaan Box Office Collection
Thangalaan Box Office Collection: चियान विक्रम की फिल्म 'तंगलान' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पा. रंजीत द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। 
 
इस फिल्म ने विक्रम को उनके करियर का बेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन दिया, जो दुनिया भर में 26 करोड़ से ज्यादा है। दूसरे हफ़्ते में कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म तमिलनाडु बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आंध्र-तेलंगाना क्षेत्र में दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म की स्क्रीन के नंबर में 141 स्क्रीन की बढ़त हुई, जो निर्माताओं के लिए बहुत अच्छी खबर है और यह दर्शाता है कि फ़िल्म को अलग-अलग दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
 
30 अगस्त को उत्तर भारत में तंगलान की रिलीज़ आशाजनक लग रही है और उम्मीद है कि इससे फ़िल्म की कमाई बढ़ेगी। फ़िल्म ने पहले ही अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को कवर करने के लिए अच्छी कमाई कर ली है। पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के. ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा प्रोड्यूस तंगलान में, चियान विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और पसुपथी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। 
 
यह फिल्म 18वीं और 19वीं शताब्दी की असल घटनाओं से प्रेरित होकर कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में ऐतिहासिक और अनोखी कहानी पेश करती है।यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। 
 
पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड, चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ हो चुकी है।यह फिल्म हिंदी में 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है।
ये भी पढ़ें
अल्फा के कश्मीर शेड्यूल से पहले फिटनेस पर ध्यान दे रहीं शरवरी वाघ, फिल्म में निभाएंगी सुपर एजेंट का किरदार