यूट्यूबर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा अपनी सिंगिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनका गाना सुनकर हर कोई कान बंद कर लेता है। ढिंचैक पूजा का नया गाना 'दिलों का स्कूटर 2.0' रिलीज हो गया है। गाने के सामने आने के बाद से ही ढिंचैक पूजा को जमकर ट्रोल हो रही हैं।
Your next Task is to listen Dhinchak pooja's song.. pic.twitter.com/qeuMhNphSW
— juned (@J_SE_JUNED) October 14, 2021
ढिंचैक पूजा का यह गाना उनके एक पुराने गाने का नया वर्जन है। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे है। फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक हर जगह ये गाना छाया हुआ है।
After listening Dhinchak Poojas latest song - pic.twitter.com/Xv0U5tYuuq
— Captain Kurla (Blue Tick) (@pricelesslazy) October 18, 2021
Only Dhinchak pooja can unite everyone in India on one point. https://t.co/OmfI85P36l
— Midhat kidwai (@midhatkidwai) September 16, 2021
ढिंचैक पूजा का यह गाना हमेशा की तरह बेसुरा है। ढिंचैक पूजा ने अपने नए गाने को पैपी सॉन्ग बनाने की पूरी कोशिश की है। पार्टी म्यूजिक का इस्तेमाल किया है।
OMGEE ADELE GONNA FLOP THE KWEEN, THE DEFINITION OF POP IS DROPPING ANOTHER BOP SINGLE @DhinchakPooja #Dillionkascooter2
— RahuL (@9650_rahul) October 13, 2021
Adele who? Katy who? pic.twitter.com/HLnyLNAUoS
कई यूजर्स का कहना है कि गाना सुनकर उनके कानों से खून निकलने लगा है। इस गाने को लेकर फनी मीम्स की इंटरनेट पर बाढ़ आ गई है।