• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra reveals an unknown facts about his first pay cheque
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (16:38 IST)

अपनी पहली कमाई से धर्मेंद्र ने खरीदी थी यह चीज, एक्टर ने खोला दिलचस्प राज

अपनी पहली कमाई से धर्मेंद्र ने खरीदी थी यह चीज, एक्टर ने खोला दिलचस्प राज - dharmendra reveals an unknown facts about his first pay cheque
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बहुचर्चित शो इंडियन आइडल एक आम इंसान को भी देश की आवाज बना सकता है और इस समय अपने 12वें सीजन के साथ यह शो एक बार फिर दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस वीकेंड इस शो में ढेर सारी मस्ती और हंसी-मजाक होगा, जहां धर्मेंद्र और आशा पारेख कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने इस शो के सेट पर पहुंचेंगे।

 
इस मौके पर अनुष्का और अंजलि ने 'पर्दे में रहने दो' और 'आपकी नजरों ने समझा' जैसे गानों पर जोरदार डुएट परफॉर्मेंस दी, जिसकी सभी ने बहुत तारीफ की।
 
नेहा कक्कड़ ने कहा, आप दोनों में गजब का टैलेंट है और आपकी आवाज अद्भुत है। आप बड़े आत्मविश्वास के साथ गाते हैं। यह गाना सुनने के बाद मैं कहना चाहूंगी कि एक उज्जवल भविष्य आपका दरवाजा खटखटा रहा है।
 
इस मौके पर शो के होस्ट आदित्य और धर्मेंद्र के बीच एक चर्चा के दौरान आदित्य ने उनसे फिल्म के लिए उनकी जिंदगी के पहले शॉट और उनके पहले पे चेक के बारे में जानना चाहा। इस पर धर्मेंद्र ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुद को खुशनसीब मानता हूं, जिसने मेरी मेहनत के बदले मुझे इतनी इज्जत दी।
 
धर्मेंद्र ने कहा, अपने पहले शॉट के दौरान मैं यह सोचकर बहुत नर्वस था कि डायरेक्टर की क्या प्रतिक्रिया होगी। लेकिन उन्होंने मुझे कोई फीडबैक नहीं दिया बल्कि उन्होंने मुझे लजीज खाने से भरा एक टिफिन बॉक्स दिया था। असल में मैं इस बात को लेकर चिंतित था कि डायरेक्टर ने मुझे कोई फीडबैक नहीं दिया, लेकिन मुझे इस बात की खुशी थी कि मुझे उनके साथ कुछ बढ़िया वक्त गुजारने को मिला।
 
धर्मेंद्र ने आगे बताया, जब मुझे अपना पहला पे चेक मिला, तो सबसे पहले मैं एक दुकान पर गया और पीने के लिए एक बोतल खरीदी।
 
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने बताया था कि मुंबई आने के बाद उन्होंने कई रातें सिर्फ चने खाकर और स्टेशन के बेंच पर सो कर गुजारी थी। इतना ही फिल्म निर्माताओं से मिलने के लिए वो मीलों पैदल चलकर जाते थे। जिससे की कुछ पैसे बचा सके और कुछ खाने को ले सकें। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक को मिला 'टिकट टू फिनाले', इस वजह से एक्ट्रेस ने निक्की तंबोली को बनाया पहली फाइनलिस्ट