• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 nikki tamboli is the first finalist as rubina dilaik wins ticket to finale task
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (18:45 IST)

Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक को मिला 'टिकट टू फिनाले', इस वजह से एक्ट्रेस ने निक्की तंबोली को बनाया पहली फाइनलिस्ट

Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक को मिला 'टिकट टू फिनाले', इस वजह से एक्ट्रेस ने निक्की तंबोली को बनाया पहली फाइनलिस्ट - bigg boss 14 nikki tamboli is the first finalist as rubina dilaik wins ticket to finale task
बिग बॉस 14 के घर में अब फिनाले महज कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में अब घर में बेहद खास औऱ अलग माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल घर में टिकट टू फिनाले टास्क अभी खत्म ही हुआ है, इसमें घरवालों को एक दूसरे के हराकर अपने लिए फाइनल में जगह बनानी है।

 
खबरों के अनुसार इस टास्क के आखिरी में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक पहुंचे थे। लेकिन फिनाले में जाने का मौका देने का फैसला पारस छाबड़ा को करना था। पारस छाबड़ा ने टिकट टू फिनाले में जाने का मौका रुबीना दिलैक को दिया।
रुबीना दिलैक इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। इस वजह से बिग बॉस के मेकर्स ने इस टास्क में ट्विस्ट डालने के लिए रुबीना दिलैक को एक पावर दी।
 
रुबीना दिलैक के पास एक सदस्य को अपने साथ आगे ले जाने का मौका था। इस टास्क को जितने के बाद रुबीना दिलैक ने निक्की तंबोली को आगे भेजने का फैसला लिया है। इस तरह निक्की तंबोली फिनाले में पहुंच गई हैं। 
 
बता दें कि फैमिली वीक के लिए आए सात लोगों की वजह से रुबीना के पति अभिनव शुक्ला शो से बाहर हो गए थे। बिग बॉस ने घर में आए सदस्यों को मौका दिया था कि वह घर के किसी ऐसे सदस्य को एविक्ट करने के लिए चुनें जिसका योगदान शो में सबसे कम रहा।