मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. delhi businessman files defamation suit against esha gupta
Written By

ईशा गुप्ता के खिलाफ मानहानि का केस, शख्स पर लगाया था घूरकर देखने का आरोप

ईशा गुप्ता के खिलाफ मानहानि का केस, शख्स पर लगाया था घूरकर देखने का आरोप - delhi businessman files defamation suit against esha gupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने पिछले दिनों गोवा के एक होटल मालिक पर उन्हें गलत ढंग से घूरने का आरोप लगाया था। रोहित विग नाम के इस होटल मालिक पर ईशा ने ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम के जरिए आरोप लगाते हुए बताया था कि वो उन्हें लंबे समय तक गलत ढंग से घूर रहे थे और इसके चलते उन्हें असहज महसूस हुआ था।

अब इस मामले में अब होटल मालिक ने ईशा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत उस व्यक्ति ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में ईशा के खिलाफ अपना ये केस दर्ज कराया है। इस मामले में 28 अगस्त तक दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। 
 
होटल मालिक का आरोप है कि ईशा ने उनपर गलत आरोप लगाते हुए उन्ही छवि खराब करने की कोशिश की है। उनका कहना है कि ईशा के इन आरोपों के चलते लोग उनके करैक्टर पर सवाल उठा रहे हैं।
 
6 जुलाई को ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट करते हुए रोहित विग पर गलत तरीके से व्यवहार करने और आंखों से घूरने का आरोप लगाया था। उन्होंने ये सारे आरोप रोहित का नाम लेते हुए और उनका फोटो शेयर करते हुए लगाए थे।
ये भी पढ़ें
मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं मलाइका अरोरा, शेयर कीं हॉट तस्वीरें