बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arbaaz khan spokes about on his equation with ex wife malaika arora after divorce
Written By

तलाक के बाद मलाइका अरोरा संग ऐसा है अरबाज खान का रिश्ता

तलाक के बाद मलाइका अरोरा संग ऐसा है अरबाज खान का रिश्ता - arbaaz khan spokes about on his equation with ex wife malaika arora after divorce
मलाइका अरोरा और अरबाज खान शादी के 19 साल बाद 2017 में अलग हो गए थे। उनका अलग होना कई लोगों के लिए हैरान करने वाली बात थी। मलाइका और अरबाज का एक 16 साल का बेटा अरहान खान है। अलग होने के बाद इन दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर सवाल उठता है कि क्या तलाक के बाद अब उनका एक-दूसरे के साथ रिश्ता कैसा है?
 
हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका और बेटे के साथ रिश्ते पर बात की है। अरबाज ने कहा कि मलाइका अरोरा के परिवार के साथ मेरे अच्छे रिलेशन हैं। हम एक साथ नहीं रहते लेकिन बेटे अरहान खान ने हमें जोड़कर रखा है और जब वह बड़ा हो जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा। 
 
वहीं तलाक की वजह के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था जिसकी वजह से हम अलग हुए, तो इसका ये मतलब नहीं बनता की हम एक दूसरे से नफरत करने लगें। हम मैच्योर हैं। हम इससे और इससे जुड़ी हर बात को रिस्पेक्ट के साथ डील कर रहे हैं।  बेटे के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और जब वो बड़ा हो जाएगा तब सबकुछ ठीक हो जाएगा।
 
अरबाज खान और मलाइका अरोरा तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं और दोनों ही अलग-अलग लोगों को डेट भी कर रहे हैं। अरबाज खान इटेलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के बीच अफेयर की खबरें हैं।
ये भी पढ़ें
यह है आज का सबसे ज्यादा चटखारेदार चुटकुला : दाएं गाल पर होठों के पास तिल