बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jabariya jodi promotion sidharth malhotra and parineeti chopra kidnap eligible bachelors
Written By

अनोखे अंदाज में होगा जबरिया जोड़ी का प्रमोशन, सिद्धार्थ और परिणीति करेंगे एलिजिबल बैचलर्स को किडनैप

अनोखे अंदाज में होगा जबरिया जोड़ी का प्रमोशन, सिद्धार्थ और परिणीति करेंगे एलिजिबल बैचलर्स को किडनैप - jabariya jodi promotion sidharth malhotra and parineeti chopra kidnap eligible bachelors
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जबरिया जोड़ी' अपनी अनोखी कहानी के कारण लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। फ़िल्म अब अपनी रिलीज से चंद दिनों की दूरी पर है, ऐसे में सिद्धार्थ और परिणीति फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।


यह फिल्म बिहार में होने वाले 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है, इसलिए अपनी कहानी को ध्यान में रखते हुए परिणीति और सिद्धार्थ फिल्म के प्रचार में भी कुछ इसी तरह के अपराध को अंजाम देने के लिए तैयार है।
 
इस प्रमोशनल प्लान के जरिए जबरिया जोड़ी भारत के प्रत्येक शहर से एलिजिबल बैचलर का अपरहण करेगी जिसकी तलाश में फिल्म की टीम अहमदाबाद, इंदौर और पटना जैसे खूबसूरत नौजवानों के शहर का रुख करने के लिए तैयार है।

फिल्म की मुख्य जोड़ी 20 जुलाई को गुजरात के अहमदाबाद शहर में अपहरण की साजिश रचने की योजना बना रही है। अब सिद्धार्थ और परिणीति से कौन किडनैप नहीं होना चाहेगा भला। 
 
फिल्म में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी। शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है : यह चुटकुला मजेदार है