मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone to plays a fitness expert in shakun batras next film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (12:31 IST)

शकुन बत्रा की फिल्म में यह रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण

शकुन बत्रा की फिल्म में यह रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण - deepika padukone to plays a fitness expert in shakun batras next film
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसमें से एक शकुन बत्रा की फिल्म भी है। इस फिल्म में दीपिका एक खास भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, इस फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी।

 
अब जो खबर सामने आई है, उससे बेशक इसे लेकर दीपिका के फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। दरअसल, दीपिका फिल्म में एक फिटनेस ट्रेनर का किरदार निभाने जा रही हैं। फिल्म एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर की लाइफ पर आधारित है। 
 
पिछले साल निर्देशक शकुन बत्रा ने दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका एक फिटनेस इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाने वाली हैं।
 
इस रिलेशननिशप ड्रामा फिल्म की कहानी एक सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात यह है कि इस फिल्म में दीपिका, अनन्या की बहन बनी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका ना सिर्फ सिद्धार्थ, बल्कि धैर्य के साथ भी इश्क फरमाती दिखेंगी। यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है।
 
फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शादीशुदा दीपिका की नजदीकियां अपनी छोटी बहन के पार्टनर धैर्य के साथ बढ़ने लगती हैं। इस फिल्म में रोमांस से लेकर इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। शकुन अपनी इस फिल्म को एक अलग ही अंदाज में पेश करने वाले हैं। 
 
दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं शकुन जैसे शानदार निर्देशक के साथ काम कर बेहद खुश हूं। शकुन यह बखूबी जानते हैं कि कलाकारों से उनका बेहतरीन प्रदर्शन कैसे कराना है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे शकुन के साथ उनकी फिल्म में काम करने का मौका मिला। 
 
दीपिका जल्द ही 'द इंटर्न' के हिन्दी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। वह रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का भी हिस्सा हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी वह रणवीर सिंह के साथ एक स्पेशल डांस नंबर करती दिखेंगी। दीपिका रितिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत ने कंगना रनौट से लगाई गुहार, बोली- आपके पास करोड़ों रुपए हैं, लोगों की मदद करें