• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra cousin meera chopra says not got any work because of her
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (11:36 IST)

मीरा चोपड़ा का छलका दर्द, बोलीं- कजिन प्रियंका चोपड़ा की वजह से नहीं मिला कोई काम

मीरा चोपड़ा का छलका दर्द, बोलीं- कजिन प्रियंका चोपड़ा की वजह से नहीं मिला कोई काम - priyanka chopra cousin meera chopra says not got any work because of her
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। मीरा बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। हाल ही में बॉलीवुड में अपने असफल करियर को लेकर मीरा ने अपना दर्द बयां किया और प्रियंका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

 
मीरा ने कहा, जब मैं इंडस्ट्री में आई तो चर्चा थी कि प्रियंका चोपड़ा की बहन आ रही हैं, लेकिन मुझे कभी भी प्रियंका की वजह से कोई काम नहीं मिला। मैंने सब अपनी मेहनत से पाया।
उन्होंने कहा, अगर मुझे कभी किसी प्रोड्यूसर की जरुरत भी हुई तो उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया क्योंकि मैं प्रियंका चोपड़ा की बहन हूं। ईमानदारी से कहूं तो प्रियंका से रिश्ता होना मेरे करियर में कभी भी मददगार साबित नहीं हुआ। लोगों ने मुझे हल्के में नहीं लिया क्योंकि वे जानते थे कि मैं एक ऐसे परिवार से आ रही हूं, जो सिनेमा से वाकिफ थे। यही एकमात्र विशेषाधिकार मुझे मिला।
 
 
मीरा ने कहा, प्रियंका से रिश्ता होने का बस एक यही फायदा मुझे मिला कि लोगों ने मुझे गंभीरता से लिया। इससे ज्यादा कुछ नहीं। बाकी मुझे भी अपने करियर में खूब संघर्ष करना पड़ा। सौभाग्य से मेरी तुलना प्रियंका और परिणीती चोपड़ा से नहीं की गई।
 
इससे पहले मीरा ने कहा था, प्रियंका चोपड़ा ने शुरुआत में कई बार कहा कि मुझे अगर मदद की जरुरत हो तो मैं उन्हें बताऊं, लेकिन मुझे ना कभी महसूस हुआ और मैंने कभी प्रियंका से मदद नहीं मांगी। मैंने जब साउथ से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा तो मुझे लगता था कि लोग खुद आएंगे और मुझे काम देंगे, लेकिन किसी भी निर्माता ने मुझसे संपर्क नहीं किया। इस चक्कर में मैं घर पर बैठी रही।
 
मीरा चोपड़ा ने अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरआत तमिल और तेलुगू फिल्‍मों से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया हालांकि वह बॉलीवुड में उतनी सफल नहीं हो पाई जितना वह उम्मीद करती हैं। मीरा जल्द ही अभिनेता अर्जुन रामपाल संग फिल्म 'नास्तिक' में नजर आएंगी। उन्होंने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख लिया है। वह वेब शो 'कमाठीपुरा' में लीड रोल में नजर आएंगी।