• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after dostana 2 kartik aaryan opts vasan balas phantom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (11:37 IST)

'दोस्ताना 2' के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ से गई यह सुपरहीरो फिल्म

'दोस्ताना 2' के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ से गई यह सुपरहीरो फिल्म - after dostana 2 kartik aaryan opts vasan balas phantom
कार्तिक आर्यन इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल में कार्तिक 'दोस्ताना 2' से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म से कार्तिक को हटा दिया है। अब खबर सामने आ रही है कि 'दोस्ताना 2' के बाद कार्तिक के हाथ से एक और फिल्म निकल गई है।

 
खबरों के अनुसार कार्तिक आर्यन ने सुपरहीरो फिल्म 'फैंटम' को क्रिएटिव डिफ्रेंसेज होने के कारण छोड़ दिया है। कार्तिक ने पहले इस फिल्म के लिए मौखिक तौर पर अपनी हामी भर दी थी। बताया जा रहा है कि अब उन्होंने इस फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है।
 
बताया जा रहा है कि कुछ ऐसी चीजें थीं जिसपर कार्तिक अपनी सहमति नहीं दे रहे थे। वसन बाला का अपना फिल्म बनाने का एक अलग स्टाइल है और उनकी फिल्में अनोखी होती हैं। इसके बावजूद उनका प्रोजेक्ट कमर्शियल नहीं होता। 
 
खबरों की मानें तो कार्तिक चाहते थे कि यह उनकी पहली सुपरहीरो फिल्म हो और इसे बड़े बजट में बनाया जाना चाहिए। कार्तिक कमर्शियल एक्शन के हिसाब से फिल्म का निर्माण करना चाहते थे। वहीं, वसन फिल्म को एक डॉर्क ह्यूमर तक रखने और एक खास ऑडियंस के लिए बनाना चाहते थे।
 
खबरों के मुताबिक, कार्तिक ने बेहद विनम्रता से फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया है। 'फैंटम' को रॉनी स्क्रूवाला की प्रोड्क्शन कंपनी RSVP प्रोड्यूस करने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बने रही 'दोस्ताना 2' से हाल में कार्तिक बाहर हुए हैं। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी दिखने वाली थीं।
 
ऐसी खबरें आई थीं कि धर्मा प्रोडक्शन कार्तिक के अनप्रोफेशनल व्यवहार से परेशान हो गया था। इसी के मद्देनजर अभिनेता को फिल्म से हटाया गया था। इसके साथ ही भविष्य के किसी प्रोजेक्ट में कार्तिक के साथ काम नहीं करने की बात कही गई थी। फिल्म का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा कर रहे हैं। 
 
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में नजर आने वाले हैं। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए बनाई दूरी