गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone shares hrithik roshan first look from fighter with interesting question
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (11:45 IST)

'फाइटर' से रितिक रोशन का फर्स्ट लुक शेयर करके दीपिका पादुकोण ने पूछा दिलचस्प सवाल, क्या आपके पास है जवाब?

'फाइटर' से रितिक रोशन का फर्स्ट लुक शेयर करके दीपिका पादुकोण ने पूछा दिलचस्प सवाल, क्या आपके पास है जवाब? | deepika padukone shares hrithik roshan first look from fighter with interesting question
deepika padukone hrithik roshan: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में साथ नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से रितिक रोशन का फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसमें वह एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आ रहे हैं।
 
वहीं अब दीपिका ने 'फाइटर' से अपने को-एक्टर रितिक रोशन का लुक शेयर करते हुए फैंस से एक दिलचस्प सवाल पूछा है। दीपिका ने कहा, 'आपको क्या लगता है मैं रितिक रौशन को फिल्म में क्या बुलाती हूं?'
 
फर्स्ट लुक पोस्टर में रितिक का बैकसाइड नजर आ रहा है। वह स्क्वाड्रन लीडर के लुक मे नजर आ रहे हैं। रितिक एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म पहने फाइटर जेट के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। रितिक रोशन और दीपिका ने फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन ट्रेनिंग ली है। 
 
फिल्म 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले रितिक और सिद्धार्थ बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं। फाइटर, 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने अगली फिल्म के लिए निर्माता संदीप सिंह संग मिलाया हाथ, जल्द शुरू होगी शूटिंग