दीपिका या प्रियंका : कौन बनेगी बॉण्ड गर्ल?
बॉलीवुड का नुकसान हो रहा है क्योंकि यहां की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का सारा ध्यान हॉलीवुड फिल्मों में लगा हुआ है। बॉलीवुड में वैसे भी दमदार हीरोइनों की कमी है। जहां दीपिका 'XXX: द झेंडर केज' में व्यस्त हैं वहीं प्रियंका चोपड़ा 'बेवॉच' की शूटिंग कर रही हैं। साथ में उनका ध्यान हॉलीवुड की अन्य फिल्मों को पाने में भी लगा हुआ है।
खबर है कि दीपिका और प्रियंका में से किसी एक को जेम्स बॉण्ड गर्ल बनने का अवसर मिल सकता है। दोनों इस दिशा में कोशिश कर रही हैं। हालांकि जेम्स बॉण्ड की अगली फिल्म जल्दी शुरू होने की संभावना कम है क्योंकि 'स्पेक्टर' कुछ महीने पहले ही प्रदर्शित हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि भारत में हॉलीवुड फिल्मों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है लिहाजा हॉलीवुड वाले अब भारतीय कलाकारों को अपनी फिल्मों में अवसर देने लगे हैं। संभव है कि इस बार बॉण्ड गर्ल के रूप में भारतीय लड़की देखने को मिले।