गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone freind sneha ramchander reveals that she steals shampoo bottle from hotel room
Written By

होटल से शैम्पू की बोतलें चुराती थीं दीपिका पादुकोण, दोस्त ने किया खुलासा

होटल से शैम्पू की बोतलें चुराती थीं दीपिका पादुकोण, दोस्त ने किया खुलासा - deepika padukone freind sneha ramchander reveals that she steals shampoo bottle from hotel room
दीपिका पादुकोण ने 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के साथ ये अपने स्टाइल और क्यूट अंदाज के लिए भी बेहद पसंद की जाती हैं। आज दीपिका का नाम बॉलीवुड की A लिस्टर्स एक्ट्रेस में गिना जाता है।


दीपिका की फैन फॉलोइंग भी लंबी है। उनके बारे में फैंस हर कुछ जानना चाहते हैं। हाल ही में दीपिका की बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने फ्रैंडशिप डे से पहले उनके लिए एक नोट शेयर किया है, जो दीपिका के अलग पहलुओं को बताता है।

स्नेहा ने दीपिका की वेबसाइट पर एक स्पेशल नोट शेयर करते हुए खिल, ‘दीपिका पादुकोण उनमें से एक हैं जिनके साथ मैं घंटों बातें कर सकती हूं। उसकी आंखों में हमेशा प्यार दिखता है। जिससे पता चलता है कि वो आपकी कितनी परवाह करती है। वो मेरे लिए होटल के कमरों से शैम्पू की छोटी-छोटी बोतलें चुरा लेती थी।'

जब भी वो कहीं घूमने जाती थी तो ऐसा करती थी क्योंकि उसे पता था कि मुझे वो पसंद हैं। दीपिका के लिए मेरा प्यार बेइंतेहां है। मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे साथ हो।
बता दे हर महीने कोई एक करीबी दीपिका की वेबसाइट पर उनके बारे में लिखता है। इससे पहले इम्तियाज अली ने भी दीपिका के लिए पोस्ट लिखा था।

दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। ये एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी है। इसके अलावा दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में भी उनकी वाइफ के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म कपिल देव की लाइफ पर बनी है।
ये भी पढ़ें
एक किसान 3 इंजीनियर पर भारी : यह है एकदम लेटेस्ट जोक