गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nora fatehi dance with fire hoops for o saki saki song practice video
Written By

नोरा फतेही ने ऐसे की 'ओ साकी साकी' गाने की तैयारी, आग के गोलों के साथ डांस वीडियो वायरल

नोरा फतेही ने ऐसे की 'ओ साकी साकी' गाने की तैयारी, आग के गोलों के साथ डांस वीडियो वायरल - nora fatehi dance with fire hoops for o saki saki song practice video
बॉलीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट डांस नंबर दे चुकीं नोरा फतेही का सॉन्ग 'ओ साकी साकी' इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इस सॉन्ग में उनके डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सॉन्ग में नोराह फतेही ने अपने हुस्न और बेहतरीन डांस का तड़का लगाया है।


ओ साकी-साकी गाने में नोरा फतेही ने फायर डांस भी किया है। फायर डांस स्टेप्स बहुत ही खतरनाक होते हैं। इसके लिए नोरा ने कैसे प्रैक्ट‍िस की इस बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया। नोरा ने फायर डांस सीखते हुए वीडियो भी शेयर किया।
 
इस वीडियो को एक स्टुडियो के पीछे शूट किया गया है जिससे कोई दुर्घटना ना हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डांस वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा, ये ओ साकी-साकी गाने के एक दिन पहले का है... मेरे पास फायर डांस सीखने के लिए सिर्फ 2 दिन थे। 
 
नोरा ने लिखा, आप वीडियो में देख सकते हैं कि फायर डांस सीखने से पहले मुझे कितना डर लग रहा था। मेरे चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। लेकिन कम समय में मैंने इस टेक्न‍िक को सीखा। मैंने अपनी सीखने की क्षमता को बनाए रखा और डर को पीछे रखा। नई चीज सीखी। मेरे पास ये आर्ट सीखने की बहादुरी नहीं थी लेकिन मुझे सिखाने वाले आर्ट‍िस्ट की वजह से ये संभव हो सका। मैं कभी नहीं कहती हूं कि नहीं हो सकता है। हमेशा कहती हूं मैं करूंगी। शुक्र‍िया टीम मौका देने के लिए।
 
नोरा फतेही को डांस स्किल के पूरे देश में जाना जाता है। नोरा बिग बॉस के सीजन 9 से काफी फेमस हुई थीं। शो में उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी, जिसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने स्पेशल सॉन्ग किए। इन दिनों नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
एक बार फिर वरुण धवन की दुल्हन बनेंगी आलिया भट्ट, जल्द बनेगा दुल्हनिया सीरीज का अगला पार्ट!