शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone film CHhapaak ratings 4.4 on IMDB, fans get furious
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (18:24 IST)

दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ को IMDb पर मिले 10 में से सिर्फ 4.4 स्टार, भड़के फैंस

दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ को IMDb पर मिले 10 में से सिर्फ 4.4 स्टार, भड़के फैंस - Deepika Padukone film CHhapaak ratings 4.4 on IMDB, fans get furious
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। दीपिका के JNU जाने के कारण फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा सकता है। लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बावजूद फिल्म को IMDb पर खराब रेटिंग मिली है जिसके बाद फैन्स ने गड़बड़ी की आशंका जताई है।
 

दरअसल, IMDb पर दीपिका की फिल्म को ज्यादातर लोगों ने सिर्फ 1 रेटिंग दी है। जिसकी वजह से IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग सोमवार को 4.3 पहुंच गई थी। कई ट्विटर यूजर्स इस गिरती रेटिंग पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फिल्म समर्थन करते हुए कई लोगों ने इसे शर्मनाक बताया है और कइयों ने इसे ‘भक्तों’ द्वारा किया गया अटैक तक कह दिया है। आइए, देखते हैं यूजर्स क्या-क्या कह रहे हैं-






फिलहाल IMDb पर ‘छपाक’ की रेटिंग 4.6 पहुंच गई है। वहीं, दीपिका की फिल्म के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को 8.7 रेटिंग मिली है। हालांकि इन दोनों फिल्मों की रेटिंग अभी भी लगातार बढ़ रही है।