बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First Weekned box office collection of hindi film Chhapaak stars Deepika Padukone
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (11:42 IST)

Box Office : दीपिका की छपाक ने पहले वीकेंड में किया 19.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन

छपाक
रिलीज के पहले ही चर्चाओं में आ गई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की भले ही खूब तारीफ हुई हो, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम रहा। 
 
फिल्म की शुरुआत ही बिगड़ गई थी। शुक्रवार को फिल्म ने 4.77 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। दूसरे दिन अच्छा उछाल देखने को मिला और कलेक्शन 6.90 करोड़ रुपये रहे।
 
रविवार को कलेक्शन मामूली ही बढ़े। फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। पहले वीकेंड में छपाक ने 19.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म बड़े शहरों के प्रीमियम मल्टीप्लेक्सेस में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई। छोटे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वीकडेज़ में फिल्म को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
ये भी पढ़ें
Box Office : 17 दिनों में गुड न्यूज़ ने किया 190.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन