Box Office : 17 दिनों में गुड न्यूज़ ने किया 190.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अभी भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं।
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर और छपाक रिलीज होने के कारण फिल्म के शो और स्क्रीन्स की संख्या कम कर दी गई है वरना फिल्म के कलेक्शन और बेहतर हो सकते थे।
फिल्म ने तीसरे वीकेंड में शुक्रवार 2.07 करोड़ रुपये, शनिवार 3.06 करोड़ रुपये और रविवार को 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 8.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
17 दिनों में फिल्म ने 190.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और यह बात तय है कि फिल्म जल्दी ही दो सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी।
राज मेहता द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी ऐसे दो कपल की कहानी है जिनके स्पर्म की अदला-बदली एक क्लिनिक की लापरवाही के चलते हो जाती है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी हैं।