मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanhaji The Unsung Warrior has a heroic weekend At Box Office
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (11:30 IST)

Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने पहले वीकेंड में किया 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन

Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने पहले वीकेंड में किया 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन - Tanhaji The Unsung Warrior has a heroic weekend At Box Office
अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन कलेक्शन उम्मीद से कम रहे, लेकिन इसकी भरपाई दूसरे और तीसरे दिन हो गए। 
 
‍फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को सुबह के शो में दर्शकों की कमी नजर आई, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी। 
 
शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार छलांग देखने को मिली और फिल्म ने 20.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को एक बार फिर जोरदार उछाल देखने मिला और कलेक्शन 26.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीन दिनों में फिल्म ने 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म ने महाराष्ट्र में जोरदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शनिवार और रविवार को देश के अन्य हिस्सों में भी फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण को जेएनयू जाना पड़ रहा भारी, विज्ञापन कंपनियों ने बनाई दूरी!