गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss ex contestant ashmit patel and mahek chahal broken engagement after 5 years of dating
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (18:06 IST)

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अश्‍मित पटेल और महक चहल ने तोड़ी सगाई, 5 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद हुए अलग

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अश्‍मित पटेल और महक चहल ने तोड़ी सगाई, 5 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद हुए अलग - bigg boss ex contestant ashmit patel and mahek chahal broken engagement after 5 years of dating
पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल और महक चहल की बॉन्डिंग अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती है। दोनों को लेकर ये खबरें थीं कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों की 5 साल पुरानी रिलेशनशिप टूट गई है।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

अश्मित और महक ने गुपचुप तरीके से 2017 में सगाई की थ। अश्मित और महक काफी समय से लिव इन में रह रहे थे, लेकिन सगाई टूटने के बाद अब दोनों अलग-अलग घर में रहने लगे हैं।
 
बताया जा रहा है कि दोनों सगाई के बाद से ही डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन रिलेशन में कंपैटिबिलिटी कम होने के चलते शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया था। बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ते गए और अंत में दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्मित और महक ने अलग होने की खबरों की पुष्टि भी की है। खबरों के अनुसार महन ने कहा, 'मैंने अश्मित को छोड़ दिया है। मुझे यह कदम उठाना पड़ा और मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई हूं। 
 
इस बारे में अश्मित ने कहा, 'हां, यह सच है कि अब हम साथ नहीं हैं। मैं इस मुद्दे पर हमारी निजता का सम्मान किए जाने का अनुरोध करता हूं और इस पर और कुछ कमेंट नहीं करना चाहता।'
 
अश्मित और महक अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते थे और सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते थे। लेकिन अब अश्मित और महक के अलग होने से फैंस निराश हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 83 से सामने आया श्रीकांत के किरदार में साउथ एक्टर जीवा का लुक