मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film 83 actor jiiva is playing krishnamachari srikkanth poste out
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (18:31 IST)

फिल्म 83 से सामने आया श्रीकांत के किरदार में साउथ एक्टर जीवा का लुक

फिल्म 83 से सामने आया श्रीकांत के किरदार में साउथ एक्टर जीवा का लुक - film 83 actor jiiva is playing krishnamachari srikkanth poste out
अभिनेता रणवीर सिंह ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म '83' के नए किरदार का पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर पर अभिनेता जीवा हैं, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।

 
इसके अलावा फिल्म में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे टीम के अन्य सदस्यों के किरदार निभा रहे एक्टर्स के पोस्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
 
बीते दिनों ताहिर राज भसीन के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। ताहिर इस फिल्म में भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब रणवीर सिंह ने फिल्म का एक और नया पोस्टर शेयर किया है।

इस पोस्टर में फिल्म में कृष्णम्माचारी श्रीकांत का रोल प्ले कर रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार जीवा नजर आ रहे हैं। श्रीकांत यानी जीवा को रणवीर की टीम का धड़पडांगो डेविल बताया गया है।

बता दें कि के. श्रीकांत ने वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। श्रीकांत को प्यार से चीका भी बुलाया जाता था और वे जब भी पिच पर होते थे शो और भी मजेदार हो जाता था। 
 
एक्टर जीवा ने फिल्म 83 की तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस फिल्म के लिए जिम के बजाए बाहर जाकर ट्रेनिंग कर रहा हूं। मुझे 7 किलो वजन घटाना है, जिससे मैं अपने किरदार में पतला और यंग लगूं।
 
ये भी पढ़ें
32 साल के संगीत कुमार का हैरतअंगेज दावा, ऐश्वर्या राय हैं मेरी मां