1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan reacts on aaditya roy kapur and disha patani malang trailer
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (10:53 IST)

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की 'मलंग' के ट्रेलर पर सलमान खान ने दिया यह रिएक्शन

आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, अनिल कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस ट्रेलर की तारीफ केवल ऑडियंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिलेब्स भी कर रहे हैं।

 
अब 'मलंग' के ट्रेलर पर बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपनी ही फिल्म अंदाज अपना अपना के डायलॉग और अनिल कपूर के फेमस डायलॉग को एक साथ जोड़ते हुए ट्रेलर को लेकर बेहद फनी रिएक्शन दिया।
 
सलमान खान ने 'मलंग' के ट्रेलर को अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'उई मां... झकास ट्रेलर।' बता दें कि सलमान खान और अनिल कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं और 'झकास' अनिल का सिग्नेचर डायलॉग माना जाता है।
 
फिल्म की बात करें, तो 'मलंग' को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि फिल्म मलंग पहले 14 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इम्तियाज अली की फिल्म आजकल के साथ टकराव को देखते हुए इस फिल्म को 7 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें
Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने पहले वीकेंड में किया 61.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन