रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. CRPF jawans praised Adah Sharmas film Bastar The Naxal Story
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2024 (13:11 IST)

बस्तर : द नक्सल स्टोरी से बेहद प्रभावित हुए CRPF जवान, तारीफ में कही यह बात

फिल्म को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिला है

CRPF jawans praised Adah Sharmas film Bastar The Naxal Story - CRPF jawans praised Adah Sharmas film Bastar The Naxal Story
Film Bastar The Naxal Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' जब से रिलीज हुई है तब से फिल्म को मिल रही तारीफों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिला है, सब इसके बारे में चर्चा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 
 
जहां फिल्म ने दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़ी है, वही CRPF के ऑफिसर्स भी इससे काफी प्रभावित हुए हैं। हाल ही में CRPF के जवानों ने स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी, और सभी ने विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन को फिल्म और उनकी दुनिया के सामने पेश किए गए दमदार और बेहद बोल्ड कहानी के लिए दिल खोलकर तारीफ भी की।
 
फिल्म ने सभी की आंखों को नम कर दिया है, ऐसे में एक सोशल मीडिया पर रिव्यू का  वीडियो शेयर किया हुआ है, जिसमें दर्शक फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, 'फिल्म ने हमें उस चैप्टर और अनकहें सच तक पहुंचाया है, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियां बाहर आने नहीं देती।'
 
इतना ही नहीं दर्शकों ने आगे कहा है, 'ये सरकार पर है कि नक्सलियों को कैसे हटाया जाए और रूलिंग गवर्नमेंट नक्सलियों को साफ कर सकती है।'
 
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बस्तर द नक्सल स्टोरी ने सभी के मन पर गहरा प्रभाव डाला है और यह सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे पर देखी जाने वाली एक बेहद जरूरी फिल्म है। कुछ स्क्रीनिंग में तो फिल्म को सभी द्वारा खड़े होकर तालियां भी मिलीं हैं और दर्शक आईपीएस नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा की एक्टिंग से बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
 
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
साउथ स्टार यश के साथ नजर आएंगी करीना कपूर, फिल्म टॉक्सिक में हुई एंट्री!