गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani reviews sidharth malhotra movie yodha call it outstanding
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (17:54 IST)

कियारा आडवाणी ने किया पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का रिव्यू, बोलीं- तुमने प्राउड फील कराया

पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे ने 'योद्धा' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा

kiara advani reviews sidharth malhotra movie yodha call it outstanding - kiara advani reviews sidharth malhotra movie yodha call it outstanding
Kiara Advani praised Yodha: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी 'योद्धा' का निर्माण करण जौहर ने किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी अहम किरदार में हैं। 
 
फिल्म 'योद्धा' को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी ने भी फिल्म 'योद्धा' देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। 
 
कियारा आडवाणी ने 'योद्धा' की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आउटस्टैंडिंग सिद्धार्थ, तुमने हम सब को प्राउड फील कराया है।'
कियारा ने लिखा, इस जॉनर में सबसे बढ़िया में से एक। सागर और पुष्कर, भरोसा नहीं हो रहा है कि यह आपका पहला काम है। कियारा ने दिशा पाटनी और राशि खन्ना के लिए लिखा, इन दो महिला योद्धाओं से सावधान रहिए। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, प्रशंसा स्वीकार करें।
 
बता दें कि पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे ने 'योद्धा' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'योद्धा' की टक्कर अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' से है। 
 
ये भी पढ़ें
जब अभिषेक ने काट दिए थे बहन श्वेता बच्चन के बाल, इस तरह जाती थीं स्कूल