• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Gopal Varma not joining politics says not sorry for miscommunication
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (15:26 IST)

राम गोपाल वर्मा नहीं कर रहे राजनीति में एंट्री, चुनाव लड़ने की खबरों पर कही यह बात

आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं

Ram Gopal Varma not joining politics says not sorry for miscommunication - Ram Gopal Varma not joining politics says not sorry for miscommunication
Ram Gopal Varma : अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं। दरअसल, यह सब राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था। जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह वह आंध्र प्रदेश की पीठापुरम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 
 
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM. इसके बाद से ही खबरें आने लगी की वह चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। 
इस सीट से पवन कल्याण बीजेपी, टीडीपी और जन सेना के संयुक्त उम्मीदवार हैं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं। लेकिन अब राम गोपाल वर्मा ने क्लियर कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 
 
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, उन सभी डंब्स के लिए जिन्होंने इस ट्वीट को गलत पढ़ा, मेरा मतलब था कि मैं एक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में भाग ले रहा था जिसमें मैं अपनी प्रविष्टि जमा कर रहा हूं।
 
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, जिसे मैंने पीठापुरम में शूट किया था.. नहीं, मुझे इस गलत संचार के लिए खेद नहीं है क्योंकि मैंने चुनाव शब्द का उल्लेख तक नहीं किया है। मीडिया अटकलों के उन्माद में कूद पड़ा।
 
दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में Contesting शब्द का उपयोग किया था, जिसका एक अर्थ चुनाव लड़ना भी होता है। इस वजह से राम गोपाल वर्मा के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आने लगी थी। हालांकि अब उन्होंने सबकुछ क्लीयर कर दिया है। 
 
ये भी पढ़ें
रंग-बिरंगी होली का मजेदार चुटकुला : Holi day