रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sobhita Dhulipala Radiates Elegance in Blush Sculpted Gown at Monkey Man World Premiere
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (12:13 IST)

पिंक गाउन में शोभिता धूलिपाला का हॉट अंदाज, तस्वीरें वायरल

शोभिता धूलिपाला ने मंकी मैन वर्ल्ड प्रीमियर में अमित अग्रवाल गाउन में खूबसूरती बिखेरी

Shobhita Dhulipala Hollywood Debut
Sobhita Dhulipala : शोभिता धूलिपाला इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शोभिता ने फे‍मस डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा तैयार की गई शानदार ड्रेस में 'मंकी मैन' के प्रीमियर की शोभा बढ़ाई। 
 
इस फिल्म से शोभिता धूलिपाला हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अपने हॉलीवुड डेब्यू वेंचर, 'मंकी मैन' में शोभिता धूलिपाला के किरदार को व्यापक प्रशंसा मिली, जिसने उनके करियर में एक रोमांचक नए अध्याय के लिए मंच तैयार किया।
 
तस्वीरों में शोभिता धूलिपाला पिंक कलर का ब्लश-स्कल्पटेड गाउन पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप, खुले बालों और हाथों में एक खूबसूरत कड़ा पहने दिख रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा, अमित अग्रवाल की इस ड्रेस को मंकी मैन के वर्ल्ड प्रीमियर में पहना। यह देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि उन्होंने 48 घंटों में इस ड्रेस की दो प्रतियां बनाईं। मेरे लिविंग रूम में वीडियो कॉल और दिल्ली से क्रू के साथ छोटी से छोटी बारीकियों पर काम किया गया, जब तक कि मुझे हवाई अड्डे के लिए अपनी कार में नहीं बैठना पड़ा। मेरा मतलब है, बहुत खूब, इस तोहफे के लिए आभारी हूं।
 
'मंकी मैन' के विश्व प्रीमियर के लिए शोभिता धूलिपाला की पसंद की पोशाक ने न केवल उनकी त्रुटिहीन शैली को प्रदर्शित किया, बल्कि प्रतिभा और शिल्प कौशल के बीच सहयोगात्मक तालमेल को भी उजागर किया, जिससे यह फैशन और सिनेमा के क्षेत्र में एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।
ये भी पढ़ें
श्रीमद रामायण में रावण की बहन शूर्पणखा का किरदार निभा रहीं संगीता ओडवानी, बोलीं- बेहद चुनौतीपूर्ण