सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday this reason abhay deol is afraid to work with his family
Last Updated : शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (10:20 IST)

परिवार के साथ काम करने से क्यों डरते हैं अभय देओल?

अभय देओल ने अपने अंकल धर्मेंद्र या कजन सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम नहीं किया है

happy birthday this reason abhay deol is afraid to work with his family - happy birthday this reason abhay deol is afraid to work with his family
Abhay Deol Birthday: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अभय  देओल 15 मार्च को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभय ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा न था' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अभय ने खुलासा किया था कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे। इससे अलग उनके दिमाग में तीन और प्रोफेशन थे। इसमें पेंटिंग, फिलॉसफी और पत्रकारिका शामिल थे।

हालांकि बाद में अभय ने एक्टिंग की ओर रुख कर लिया। अभय देओल एक फिल्मी परिवार से तालुक रखते हैं। अभय देओल, धर्मेंद्र की फैमिली से हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने अंकल धर्मेंद्र या कजन सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम नहीं किया है। हालांकि वह अपने अपने भतीजे करण देओल के साथ फिल्म 'वेल्ले' में नजर आ चुके हैं। 
 
अभय ने एक इंटरव्यू के दौरान फैमिली मेंबर संग काम नहीं करने की वजह भी बताई थी। अभय देओल का कहना था कि उनकी फिल्मों की दुनिया अपने परिवार से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा था, मुझे अपने परिवार के साथ काम करने में डर लगता है। मेरे दिमाग में हमेशा यही सोच रहती है कि मैं अपने ताया और भाइयों के सामने कुछ और हो ही नहीं सकता हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

अभय ने कहा था, उनके सामने कोई भी किरदार निभाना मुश्किल होगा। करण के साथ काम करना अलग था। वह मुझसे छोटा है और मेरा भतीजा है। मैंने उसे बड़ा होते हुए देखा है। मेरे बड़ों के साथ काम करने के बजाय उसके साथ काम करने में बहुत फ्रीडम है। 
 
उन्होंने कहा था, जैसा कि मैंने कहा, मेरे बड़ों के सामने किसी और किरदार में आना बहुत कठिन काम है। हालांकि यह बात है कि मैं कभी मना भी नहीं कर सकता। यदि कुछ बढ़िया मौका आता है तो जाहिर तौर पर मैं काम करूंगा। मेरी फिल्मों की दुनिया बिल्कुल अलग है। इसलिए यह कठिन है कि हम लोग कभी साथ में काम कर सकें।
 
बता दें कि अभय देओल धर्मेंद्र ‍के दिवंगत छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं। अभय के पिता अजीत देओल भी बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं। वह अभिनेता के साथ लेखक, डायरेक्टर और फ्रोड्यूसर भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Alia Bhatt 11 साल की उम्र में दे बैठी थीं Ranbir Kapoor को दिल, इस फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात