गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan Admitted To Hospital Undergoes Angioplasty
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (13:29 IST)

अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती, 81 साल की उम्र में हुई एंजियोप्लास्टी

अमिताभ को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Amitabh Bachchan Admitted To Hospital Undergoes Angioplasty - Amitabh Bachchan Admitted To Hospital Undergoes Angioplasty
Amitabh Bachchan Angioplasty: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 81 वर्षीय अमिताभ को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की है। 
 
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आपका हमेशा आभार।' इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे है कि सर्जरी के बाद उन्होंने फैंस का आभार जताया है। 
 
अमिताभ बच्चन ही 81 साल की उम्र में भी पूरी एनर्जी के साथ फिल्मों में काम करते हुए नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह कई बीमारियों से जंग लड़ चुके हैं। 
 
अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस बी, अस्थमा, मियासथीनिया ग्रेविस नाम की बीमारी भी हो चुकी हैं। इसके अलावा वह टीबी से भी जंग लड़ चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Yodha film review: योद्धा बन कर सिद्धार्थ मल्होत्रा लड़ते हैं हारी हुई लड़ाई